OTT पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

Mar 15, 2023Vivek Yadav

Source:@arjunkapoor/Insta

Source:@arjunkapoor/Insta

OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते थ्रिलर और सस्पेंस का तड़का लगने वाला है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं।

Source:@arjunkapoor/Insta

अर्जुन कूपर की फिल्म 'कुत्ते' 16 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

कुत्ते

Source:@venky_atluri/Insta

धनुष की फिल्म 'वाथी' 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

वाथी

Source:@dibyenduofficial/Insta

सोनी लिव पर इसका दूसरा सीजन 16 मार्च को रिलीज होगा।

रॉकेट बॉयज 2

Source:@asiaortegaleiva/Insta

17 मार्च को ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

स्काई हाई

Source:@rajpalofficial/Insta

डिज्नी+हॉटस्टार पर ये 17 मार्च को रिलीज हो रही है।

पॉप कौन