इस वीकेंड OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Aug 01, 2023Vivek Yadav

Source:Dhoomam/FB

Source:Dhoomam/FB

अगस्त के पहले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। इसमें धूमम से लेकर चूना तक शामिल हैं।

Source:Dhoomam/FB

धूमम: साउथ स्टार फहाद फासिल की ये फिल्म 4 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है।

Source:@aliceoseman/Insta

हार्टस्टॉपर सीजन 2: ये सीरीज 3 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Source:@jimmysheirgill/Insta

चूना: जिम्मी शेरगिल स्टारर सीरीज 'चूना' 3 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Source:@davidekelleyproductions/Insta

द लिंकन लॉयर सीजन 2: ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 3 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Source:@guardiansofthegalaxy/Insta

गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3: ये फिल्म 3 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Source:@veerappanwebseries/Insta

डॉक्यूमेंट्री सीरीज वीरप्पन: नेटफ्लिक्स पर 4 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Source:@actorprabhas/Insta

आदिपुरुष: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, प्रभास स्टारर ये फिल्म 1 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।