Aug 07, 2023Vivek Yadav

Source:@heartofstonefilm/Insta

OTT पर इस वीक रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इसमें आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हॉर्ट ऑफ स्टोन से लेकर कमांडो तक शामिल है।

Source:@zoieakhtar/Insta

जोम्बीवर्स: ये सीरीज 8 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

Source:@heartofstonefilm/Insta

कमांडो: ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Source:@amit.sial/Insta

अबर प्रोलॉय: 11 अगस्त को जी 5 पर ये वेब सीरीज रिलीज होगी।

Source:@rajchoco/Insta

नेमार: ये कॉमेडी फिल्म 8 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Source:@mathewthomass/Insta

द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड: विवेक अग्निहोत्री अब इस फिल्म की नॉन-फिक्शन सीरीज लेकर आ रहे हैं जो जी5 पर 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Source:@vivekagnihotri/Insta

मेड इन हेवन सीजन 2: ये मचअवेटेड वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Source:@zoieakhtar/Insta

हार्ट ऑफ स्टोन: आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

Source:@heartofstonefilm/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें