Sep 11, 2023Vivek Yadav

इस वीक रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और सीरीज

मुंबई मेरी जान से लेकर भोला शंकर तक जैसी फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं कब और कहां रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में।

Source:@kaykaymenon02/Insta

के के मेनन स्टारर ये सीरीज 14 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।

Source:Avinash Tiwary/FB

मुंबई मेरी जान

वेब सीरीज काला 15 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Source:@jitin0804/Insta

काला

साउथ स्टार चिरंजीवी की फिल्म 'भोला शंकर' 15 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

Source:@chiranjeevikonidela/Insta

भोला शंकर

कॉमेडी-ड्रामा और रोमांस से भरपूर ये मलयालम फिल्म 15 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है।

Source:@naslenofficial/Insta

जर्नी ऑफ लव 18 प्लस

अ मिलियन माइल्स अवे 15 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Source:@alemarquezabella/Insta

अ मिलियन माइल्स अवे

Source:@alemarquezabella/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें