Feb 20, 2024

इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और सीरीज

Vivek Yadav

इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

Source: disney plus hotstar

इसमें 'पोचर' से लेकर 'अवतार द लास्ट एयरबेंडर' तक शामिल है।

Source: Netflix

पोचर

23 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।

Source: Prime Video

मलाइकोट्टई वालिबन

साउथ स्टार मोहनलाल की ये फिल्म 23 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Source: disney plus hotstar

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी

ये डॉक्यूमेंट्री भी 23 फरवरी को ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Source: Netflix

अवतार द लास्ट एयरबेंडर

ये सीरीज 22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

Source: Netflix

शॉ एक्स (Saw x)

ये सरीज लायंसगेट प्ले पर 23 फरवरी को स्ट्रीम होगी।

Source: Saw X

पावर बुक III: राइजिंग कानन

ये सीरीज भी 23 फरवरी को लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम हो रही है।

Source: @Raising Kanan/FB

क्या इन तस्वीरों में दिख रहा दीपिका का बेबी बंप?