एक्टर ही नहीं, बेहतरीन सिंगर भी हैं ये फिल्मी सितारे

Source: aliaabhatt/insta

Source: ayushmannk/insta

आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर बल्कि अच्छे सिंगर भी हैं। उनका गाना ‘पानी दा रंग’खूब हिट हुआ था।

Source: aparshakti_khurana/insta

अपारशक्ति खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना की तरह उनके भाई अपारशक्ति खुराना भी एक्टर हैं और साथ ही सिंगर भी हैं।

Source: shraddhakapoor/insta

श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘एक था विलेन’ का मशहूर गाना ‘तेरी गलियां’ को अपनी आवाज दी थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Source: aslisona/insta

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा अब तक चार फिल्मों में गाना गा चुकी हैं। उनका सबसे पहला गाना ‘आज मूड इश्कहोलिक है’ काफी पॉपुलर हुआ था।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

बॉलीवुड क्वीन आलिया भट्ट ने भी ‘समझावां’, ‘इक कुड़ी’ और ‘हमसफर’ जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी हैं।

Source: tigerjackieshroff/insta

टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड ‘हंक’ टाइगर श्रॉफ ने पंजाबी गाना ‘पूरी गल बात’ खुद गाया है।

Source: therichachadha/insta

ऋचा चड्डा

एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने पंजाबी एल्बम ‘ग्लोबल इंजेक्शन’ के साथ गाने की शुरुआत की थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

परफेक्ट फिगर से लड़कियों को इंस्पायर करने वाले ये हैं 7 स्टार किड्स