Source: Fotocorp
Source: suzkr/insta
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और म्यूजिशियन सबा आजाद इन दिनों नए लव कपल बन गए हैं। वहीं, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ की सबा आजाद के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
Source: malaikaaroraofficial/insta
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा अपनी शादी के 19 साल बाद अलग हो गए। इस समय अरबाज खान विदेशी एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। मलाइका और जॉर्जिया की बात की जाए तो दोनों में ठीक पटती है।
Source: preitysimple/insta
सोहेल खान और सीमा सजदेह ने हाल ही में तलाक की अर्जी दे दी है। खबर है कि इन दोनों का तलाक हुमा कुरैशी की वजह से हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि हुमा और सीमा के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।
Source: Fotocorp
आमिर खान ने रीना दत्ता के साथ पहली शादी की थी। दोनों के बीच तलाक हो गया पर आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव से उनकी अच्छी दोस्ती है।
Source: mehrjesia/insta
एक्टर अर्जुन रामपाल इस समय विदेशी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को डेट कर रहे हैं। है। मेहर जेसिया और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के बीच अच्छी दोस्ती है।
Source: iridhidogra/insta
एक्टर राकेश बापट ने रिद्धी डोगरा के साथ साल 2019 में तलाक ले लिया था। इस समय राकेश बापट एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को डेट कर रहे हैं। रिद्धी और शमिता में भी ठीक पटती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें