दीपिका पादुकोण, मनोज बाजपेयी संग ये सेलेब्स कर चुके हैं सुसाइड की कोशिश

Source:@deepikapadukone/Insta

Mar 06, 2023Vivek Yadav

बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जो सुसाइड करने की कोशिश कर चुके हैं। जब इन कलाकारों ने इसका खुलासा किया तो हर कोई चौक गया। इसमें मनोज बाजपेयी से लेकर दीपिका पादुकोण तक का नाम शामिल है।

Source:@deepikapadukone/Insta

मनोज बाजपेयी भी खुदकुशी करने की सोच चुके हैं। NSD से रिजेक्ट होने के बाद मनोज बाजपेयी के मन में ऐसा ख्याल आया था।

मनोज बाजपेयी

Source:@bajpayee.manoj/Insta

अपने एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा किया था कि एक दौर में वो काफी डिप्रेशन में थी। उस दौरान उनके दिमाग में सुसाइड के ख्याल आ रहे थे।

दीपिका पादुकोण

Source:@deepikapadukone/Insta

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी सुसाइड के बारे में सोच चुकी हैं। उस दौरान वो काफी छोटी थी।

मृणाल ठाकुर

Source:@mrunalthakur/Insta

बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में साइड अभिनेता की भूमिका निभाने वाले दमदार एक्टर अमित साध एक दो बर नहीं बल्कि चार बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था।

अमित साध

Source:@theamitsadh/Insta

इसमें मिथुन दा का भी नाम शामिल है। दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती अपने संघर्ष के दिनों में आत्महत्या करने की सोच चुके हैं।

मिथुन चक्रवर्ती

Source:@mithun__chakraborty_/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें