बॉलीवुड के वो सेलेब्स जिन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ प्यार, शादी कर बसाया घर

Feb 26, 2023Vivek Yadav

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

Source:@deepikapadukone/Insta

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी को-एक्ट्रेस से प्यार हुआ है।

अजय देवगन-काजोल

अजय देवगन और काजोल को फिल्म हलचल के दौरान एक दूसरे को प्यार हुआ था। इसके बाद दोनों ने शादी कर अपना घर बसा लिया।

Source:@kajol/Insta

अभिषेक-ऐश्वर्या

फिल्म गुरु के सेट पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली मुलाकात हुई और इसी दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।

Source:@bachchan/Insta

करीना-सैफ

साल 2008 में फिल्म टशन आई थी। जिसमें करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ अक्षय कुमार भी थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ को प्यार हुआ और दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो गये।

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मिले तो दोनों को मेहब्बत हो गई। इसके बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली।

Source:@deepikapadukone/Insta

रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जब फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग कर रहे थे तो इसी दौरान दोनों का दिल एक दूसरे के लिए धड़कनें लगा। इसके बाद ये अपनी लव स्टोरी को शादी में बदल दिये।

Source:@geneliad/Insta