Feb 12, 2023Vivek Yadav
Source:@juhiparmar/Insta
Source:@beingsalmankhan/Insta
टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 के विनर के नाम का जल्द ही खुलासा होगा।
Source:@imanveergurjar/Insta
इससे पहले बिग बॉस को 15 विनर्स मिल चुके हैं। इनमें से कोई सफल रहा तो कई लाइमलाइट से दूर हैं।
Source:@officialrahulroy/Insta
आशिकी फिल्म के लीड एक्टर राहुल रॉय बिग बॉस के पहले सीजन के विनर हैं। राहुल आज भी लाइमलाइट से दूर हैं।
राहुल रॉय
Source:@vindusingh/Insta
देश के महान पहलवान और एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह बिग बॉस सीजन तीन के विनर हैं। इसके बाद भी उन्हें कुछ छोटे-मोटे ही रोल मिले।
विंदु दारा सिंह
Source:@juhiparmar/Insta
बिग बॉस-5 की विनर जूही परमार पॉपुलर टीवी सीरियल कुमकुम की लीड एक्ट्रेस थीं। लेकिन, अब जूही को कम ही प्रोजेक्ट्स मिलते हैं।
जूही परमार
Source:@imanveergurjar/Insta
बिग बॉस का 10वां सीजन जितने वाले मनवीर गुर्जर फिलहाल लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं।
मनवीर गुर्जर
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें