Aug 03, 2023Vivek Yadav

Source:@iambobbydeol/Insta

South की इन फिल्मों में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये सितारे

Source:@kanganaranaut/Insta

आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कई सितारे साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसमे संजय दत्त से लेकर जाह्नवी कपूर तक शामिल हैं।

Source:@janhvikapoor/Insta

जाह्नवी कपूर: एक्ट्रेस जूनियर एनटीआर की मूवी 'देवरा' में लीड रोल में नजर आएंगी।

Source:@dishapatani/Insta

दिशा पाटनी: साउथ सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' में दिशा पाटनी भी होंगी।

Source:@Vyjayanthi Movies/Insta

दीपिका पादुकोण: प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दीपिका पादुकोण भी लीज रोल में हैं।

Source:@amitabhbachchan/Insta

अमिताभ बच्चन: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के हिस्सा हैं।

Source:@kanganaranaut/Insta

कंगना रनौत: निर्देशक राघव लॉरेंस की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में कंगना रनौत नजर आएंगी।

Source:@duttsanjay/Insta

संजय दत्त: साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' में संजय दत्त की भी दमदार अदाकारी देखने को मिलने वाली है।

Source:@iambobbydeol/Insta

बॉबी देओल: सूर्या और निर्देशक शिवा की फिल्म 'कंगुवा' में बॉबी देओल भी लीड रोल में हैं। इसी फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें