Aug 07, 2023Vivek Yadav

Source:@gaurikhan/Insta

बॉलीवुड के इन सितारों ने बचपन के प्यार को बनाया जीवनसाथी

Source:@varundvn/Insta

शाहरुख खान, वरुण धवन जैसे कई और सितारे हैं जिन्होंने अपने बचपन के प्यार को अपना जीवनसाथी बनाया। आइए जानते हैं कौन-कौन से सीतारे हैं।

Source:@gaurikhan/Insta

शाहरुख खान: सिर्फ 16 साल की उम्र में किंग खान का दिल गौरी खान पर आ गया था। काफी समय तक डेट करने के बाद शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी कर ली।

Source:@varundvn/Insta

वरुण धवन: वरुण धवन ने साल 2021 में नताशा दलाल से शादी की थी। नताशा और वरुण स्कूल के दिनों से ही एक दूसरे के बेहद करीब थे।

Source:@tahirakashyap/Insta

आयुष्मान खुराना: ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना को स्कूल के ही दिनों में प्यार हो गया था। शादी के बाद ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।

Source:@ayeshashroff/Insta

जैकी श्रॉफ: बॉलीवुड के मेगास्टार जैकी श्रॉफ भी आयशा श्रॉफ को स्कूल के दिनों में ही दिल दे बैठे थे।

Source:Suniel V Shetty/FB

सुनील शेट्टी: शादी से पहले सुनील शेट्टी और माना शेट्टी ने एक दूसरे को करीब 9 साल तक डेट किया था।

Source:@iambobbydeol/Insta

बॉबी देओल: पहली बार तान्या देओल को बॉबी देओल ने एक रोस्टोरेंट में देखा था जिसके बाद उनपर अभिनेता का दिल आ गया। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था।

Source:@sanyuktap/Insta

मनीष पॉल: संयुक्ता पॉल और मनीष फॉल की मुलाकात स्कूल में हुई थी। काफी समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 2006 में शादी करने का फैसला किया।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें