May 04, 2023Vivek Yadav
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से कलाकारों का नाम शामिल हैं।
Source:@twinklerkhanna/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दोनों ने पिछले साल शादी की है।
Source:Alia Bhatt/FB
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने साल 2012 में शादी की। इससे पहले दोनों के लिव-इन में रहने की खबरे सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
सैफ अली खान-करीना कपूर खान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी शादी से पहले लिन-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
Source:@sakpataudi/Insta
सोहा अली खान-कुणाल खेमू
शादी से पहले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के भी साथ रहने की खबरें खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने 2001 में शादी की थीष
Source:@twinklerkhanna/Insta
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
शादी से पहले आमिर और किरण करीब डेढ़ साल तक साथ रहे थे। हालांकि, दोनों का 2021 में तलाक हो गया।
Source:@_kiranraokhan/Insta
आमिर खान और किरण रॉव
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें