May 18, 2023Vivek Yadav
Source:@taapsee/Insta
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। आज ये कलाकार बॉलीवुड के बड़े स्टार बन चुके हैं।
Source:@aslisona/Insta
खूबसूरत अदाकारा तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की जबरदस्त छाप छोड़ी है। फिल्मों में आने के लिए उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ी है।
Source:@taapsee/Insta
तापसी पन्नू
बॉलीवुड के बड़े स्टार बन चुके आयुष्मान खुराना पहले एक आरजे थे।
Source:@ayushmannk/Insta
आयुष्मान खुराना
रणदीप हुड्डी फिल्मों में आने से पहले मार्केटिंग फर्म की नौकरी करते थे।
Source:@randeephooda/Insta
रणदीप हुड्डा
सयानी गुप्ता पहले इंफ्रास्ट्रक्टर रिसर्च फर्म में जॉब करती थी। फिल्मों में डेब्यू के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ FTII में फिल्म की पढ़ाई की।
Source:@sayanigupta/Insta
सयानी गुप्ता
रितेश देशमुख न्यूयॉर्क में एक आर्किटेक्चरल फर्म में काम किया करते थे। इसके बाद उन्होंने 'द ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर इंस्टीट्यूट' से एक्टिंग का कोर्स कर फिल्मों में डेब्यू किया।
Source:@riteishd/Insta
रितेश देशमुख
फिल्मों में आने से पहले परिणीति चोपड़ा यश राज फिल्म स्टूडियो की मार्केटिंग फर्म में पीआर कंसलटेंट के रूप में काम करती थीं।
Source:@parineetichopra/Insta
परिणीति चोपड़ा
सोनाक्षी पहले एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। बाद में उन्होंने इस काम को छोड़ कर सलमान खान की फिल्म दबंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया।
Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी सिन्हा