Apr 23, 2023Vivek Yadav

Source:@iamsrk/Insta

Salman Khan, शाहरुख खान समेत इन बॉलीवुड सितारों ने इस तरह मानई ईद

Source:@beingsalmankhan/Insta

सलमान खान: ईद के मौके पर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपनी बालकनी से फैंस को बधाई देते नजर आए।

Source:@beingsalmankhan/Insta

इसके साथ ही सलमान खान ने आमिर खान के साथ भी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- चांद मुबारक

Source:@viralbhayani/Insta

शाहरुख खान: हर साल की तरह इस साल भी ईद के मौके पर शाहरुख खान ने अपनी बालकनी से फैंस को बधाई दी। इस दौरान किंग खान के साथ छोटे बेटे अबराम भी थे।

Source:@saraalikhan95/Insta

सारा अली खान: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए ईद की बधाई दी।

Source:@realhinakhan/Insta

हिना खान: ईद के मौके पर हिना खान कश्मीर में थीं। जहां से उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस को ईद की बधाई दी।

Source:@urvashirautela/Insta

उर्वशी रौतेला: बॉडीकॉन ड्रेस में उर्वशी ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी।

Source:@sakpataudi/Insta

सोहा अली खान: ईद के मौके पर सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया और पति कुनाल खेमू संग तस्वीरें शेयर कर बधाई दी।

Source:@urstrulymahesh/Insta

महेश बाबू: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी ईद के मौके पर फैंस को बधाई दी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें