नेहा धूपिया, अरबाज खान समेत ये बॉलीवुड सितारे कर चुके हैं पाकिस्तानी फिल्मों में काम

Mar 22, 2023Vivek Yadav

Source:@shweta.tiwari/Insta

Source:@nehadhupia/Insta

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने पाकिस्तान की फिल्मों में काम किया है। इसमें नेहा धूपिया से लेकर अरबाज खान तक का नाम शामिल है।

Source:@nehadhupia/Insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक पाकिस्तानी फिल्म 'कभी प्यार ना करना' में एक आइटम सॉन्ग किया था।

नेहा धूपिया

Source:@kirronkhermp/Insta

किरण खेर ने पाकिस्तानी फिल्म 'खामोश पानी' में काम किया है। इसी फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला भी थीं।

किरण खेर

Source:@omrpuri/Insta

ओमप पुरी ने पाकिस्तानी फिल्म 'इन लॉ' में काम किया था।

ओम पुरी

Source:@arbaazkhanofficial/Insta

फिल्म 'गॉडफादर' में अरबाज खान काम कर चुके हैं। इसी फिल्म में विनोद खन्ना, अमृता अरोड़ा और किम शर्मा भी थीं।

अरबाज खान

Source:@naseeruddin49/Insta

नसीरुद्दीन शाह ने 'खुदा के लिए' और 'जिंदा भाग' पाकिस्तानी फिल्म में काम किया था।

नसीरुद्दीन शाह

Source:@shweta.tiwari/Insta

टीवी एक्ट्रेस श्र्वेता तिवारी भी पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'सल्तनत' में काम किया था।

श्वेता तिवारी