Aug 10, 2023Vivek Yadav

Source:@anushkasharma/Insta

स्टार्ट अप में पैसा लगा चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो स्टार्ट अप में पैसा निवेश कर चुके हैं। इसमें आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं और कौन-कौन से सितारे हैं।

Source:@aliaabhatt/Insta

अनुष्का शर्मा: अनुष्का शर्मा ने 'ब्लू ट्राइब' नामक प्लांट-आधारित मीट स्टार्टअप और डिजिट इंश्योरेंस में निवेश किया है।

Source:@anushkasharma/Insta

सोनू सूद: सोनू सूद ने 'एक्स्प्लर्जर' नामक एक सोशल मीडिया ऐप में निवेश किया है जो लोगों से जुड़ने और यात्रा करने में मदद करता है।

Source:@sonu_sood/Insta

कृति सेनन: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'द ट्राइब' नाम के एक फिटनेस स्टार्ट अप में निवेश किया है।

Source:@kritisanon/Insta

वरुण धवन: क्योरफूड्स नामक ब्रांड में वरुण धवन इंवेस्ट कर चुके हैं।

Source:@varundvn/Insta

सारा अली खान: पिछले साल सारा अली खान ने 'द सोल्ड स्टोर' नाम के एक स्टार्ट अप में इंवेस्ट किया था।

Source:@saraalikhan95/Insta

आलिया भट्ट: आलिया भट्ट स्टाइलक्रेकर, नायका और फूल.को में निवेश कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो 'एड-ए-मम्मा' नाम से अपना खुद का ब्रांड भी लॉन्च कर चुकी हैं।

Source:@aliaabhatt/Insta

प्रियंका चोपड़ा: ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका ने होल्बर्टन स्कूल में निवेश किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस 'बम्बल' डेटिंग ऐप भी लॉन्च कर चुकी हैं।

Source:@priyankachopra/Insta