परफ्यूम ब्रांड के अश्लील ऐड पर भड़के बॉलीवुड के ये सितारे

Source: newstrackofficial/insta

Source: #layershotad/insta

मचा बवाल

रेप को बढ़ावा देने वाले 'परफ्यूम ऐड' को लेकर पूरे भारत में बवाल मच गया है।

Source: #layershotad/insta

जबरदस्त आक्रोश

इस अश्लील ऐड को लेकर आम जनता के साथ-सीथ बॉलीवुड सितारों में भी जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने इस एड को शर्मनाक और निंदनीय बताया है और साथ ही ऐड को रेप को बढ़ावा देने वाला बताते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

Source: farouakhtar/insta

फरहान अख्तर

एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट कर लिखा - 'ये बेहद बुरा और माइंड को ट्विस्ट कर देने वाला ऐड है। इस बारे में सोचने की जरूरत है। इस तरह के बॉडी स्प्रे ऐड बनाने से पहले जाने कितने ही लेवल से पार होते हैं और फिल्टर होकर हम तक पहुंचते हैं, इसे अप्रूव कैसे किया जा सकता है। शेमफुल!'

Source: newstrackofficial/insta

ऋचा चड्ढा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा - 'इस तरह के ऐड बनाए जाना कोई एक्सीडेंट नहीं है। इस तरह के ऐड में कई लेयर होते हैं। कई सारे डिसीजन लेने वाले होते हैं. क्रिएटिव स्क्रिप्ट, एजेंसी, कास्ट, क्लाइंट आदि, क्या इतने लोगों में किसी को अजीब नहीं लगा। आपके लिए रेप क्या कोई जोक है?'

Source: Unsplash

मंत्रालय ने लिया एक्शन

परफ्यूम ब्रांड के इस अश्लील ऐड को मंत्रालय ने हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा देने का आदेश दे दिया है।