बॉलीवुड के इन सितारों के पास अपना घर नहीं, हर महीने देते हैं इतने लाख किराया

Jun 11, 2023Vivek Yadav

Source:Jacqueline Fernandez/FB

Source:@ayushmannk/Insta

बॉलीवुड के कई बड़े सितारे ऐसे हैं जिनका अपना खुद का घर नहीं है। ये जिस घर में रहते हैं उसके लिए लाखों रुपये हर महीने किराया देते हैं।

Source:@kritisanon/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कृति सेनन ने अमिताभ बच्चन के अंधेरी अपार्टमेंट को किराए पर लिया है जिसका किराया 10 लाख रुपये है।

कृति सेनन

Source:@ayushmannk/Insta

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का भी खुद का घर नहीं है। वो जिस घर में रहते हैं उसका हर महीने 5.5 लाख रुपये किराया देते हैं।

आयुष्मान खुराना

Source:@katrinakaif/Insta

विकी कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ जिस घर में रहते हैं उसका किराया लगभग 8 लाख रुपए हर महीने देते हैं।

विकी कौशल

Source:@kartikaaryan/Insta

कार्तिक आर्यन जुहू में किराए के फ्लैट में रहते हैं। वह हर महीने करीब 7.7 लाख रुपये किराया चुकाते हैं।

कार्तिक आर्यन

Source:Jacqueline Fernandez/FB

जैकलीन फर्नांडीज मुंबई में प्रियंका चोपड़ा के घर में रहती हैं जिसके लिए वो प्रति माह 6.5 लाख रुपये रेंट पे करती हैं।

जैकलीन फर्नांडीज

Source:@therichachadha/Insta

अली फजल और ऋचा चड्ढा भी किराए के मकान में रहते हैं। वो हर महीने करीब 3 लाख रुपये किराया देते हैं।

अली फजल

Source:@Madhuri Dixit - Nene /Insta

माधुरी दीक्षित मुंबई के वर्ली इलाके में अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ किराये के माकान में रहती हैं। जिसका किराया करीब 12.5 लाख रुपये है।

माधुरी दीक्षित