ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड के ये सितारे

Image - Instagram

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान का है। खबर मिलते ही सलमान खान सीधे शाहरुख खान के घर पहुंच गए।

Video - Instagram

एक्टर ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान ने भी अपने सोशल साइट पर आर्यन के सपोर्ट में लिखा। सुजैन ने आर्यन को बहुत अच्छा बच्चा बताया है। उन्होंने ये भी लिखा कि – ‘मैं शाहरुख और गौरी के साथ हूं’।

Image - Instagram

इसके साथ ही एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इस मामले में एक ट्वीट कर लिखा कि - ‘शाहरुख मैं आपके साथ खड़ी हूं। ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है लेकिन मैं ऐसा कर रही हूं, ये वक्त भी गुजर जाएगा’।

Image - Instagram

इसके साथ ही एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इस मामले में एक ट्वीट कर लिखा कि - ‘शाहरुख मैं आपके साथ खड़ी हूं। ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है लेकिन मैं ऐसा कर रही हूं, ये वक्त भी गुजर जाएगा’।

Image - Instagram

बॉलीवुड के ‘हैंडसम हंक’ ऋतिक रोशन ने तो आर्यन खान के सपोर्ट में अपने इंस्टाग्राम पर एक ओपन लैटर ही लिख डाला।

Video - Instagram

शाहरुख खान की को-स्टार रहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी आर्यन खान का सपोर्ट किया और कहा कि ये सारा मामला एक टारगेट करने जैसा है और उनकी छवि को धुमिल करने वाला है।

Image - Instagram

बॉलीवुड सिंगर  मीका सिंह ने आर्यन खान को सपोर्ट में एक प्रश्न ही पूछ डाला कि – ‘क्या इस क्रूज पर सिर्फ आर्यन खान ही था’।

Image - Instagram

अनुपम खेर के बेटे और एक्टर सिकंदर खेर ने आर्यन खान के सपोर्ट में सबसे अपील की है कि – ‘एक इंसान के रूप में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि पहले तथ्यों को जानें और परखें, तब फैसला लें’।

Image - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram