हॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं बॉलीवुड के ये सितारे

Image - Instagram

एक्टर अली फजल ‘डेथ ऑन द नाइल’ नाम की फिल्म से हॉलीवुड में जल्द ही कदम रखने जा रहे हैं।

Image - Instagram

किरण खेर के बेटे और एक्टर सिकंदर खेर ‘मंकी मैन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन देव पटेल करने वाले हैं।

Image - Instagram

वहीं, सेक्रेड गेम्स से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद कुब्रा सैत अब इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में अपना हाथ आजमाती नज़र आएंगी। कुब्रा जल्द ही फाउंडेशन नाम के वेब सीरीज में दिखाई देंगी।

Image - Instagram

बॉलीवुड ‘हंक’ ऋतिक रोशन जल्द ही एक अमेरिकन स्पाई थ्रिलर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक का रोल भी लीड एक्टर जितना ही बताया जा रहा है।

Video - Instagram

खूबसूरत आलिया भट्ट का नाम भी अब इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। खबरे है कि उन्होंने गैल गडोट और चार्ली थैरोन जैसे स्टार्स को मैनेज करने वाली टैलेंट हंट कंपनी के संग कॉन्ट्रैक्ट कर लिया हैं।

Image - Instagram

साउथ सुपरस्टार धनुष ‘द ग्रे मैन’ फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। धनुष के फिल्म की लगभग शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।

Image - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram