Jul 17, 2023 Vivek Yadav
Source:@suhanakhan2/Insta
बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स हैं जो साल 2023 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर तक डेब्यू कर रही हैं। आइए जानते हैं:
Source:@___aryan___/Insta
सुहाना खान: शाहरुख और गौरी खान की बेटी ओटीटी सीरीज 'द आर्चीज' से डेब्यू करेंगी। 24 नवंबर को रिलीज हो रही इस सीरीज में वो वेरोनिका लॉज की भूमिका निभा रही हैं।
Source:@palaktiwarii/Insta
खुशी कपूर: 'द आर्चीज' से ही सुहाना खान के साथ खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
Source:@khushi05k/Insta
इब्राहिम अली खान: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान 'सरजमीन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे। इस साल रिलीज हो रही इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।
Source:@iakpataudiii/Insta
अलिजेह अग्निहोत्री: सलमान खान की भतीजी फिल्म निर्माता सौमेंद्र पाधी की अगली फिल्म में लीड एक्ट्रेस होंगी जिसके इस साल रिलीज होने की उम्मीद है।
Source:@alizehagnihotri/Insta
आर्यन खान: सुहाना के अलावा उनके भाई आर्यन भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। आर्यन ने एक ओटीटी प्रोजेक्ट की स्टोरी लिखी है जिसकी हाल ही में शूटिंग शुरू हुई है।
Source:@___aryan___/Insta
शनाया कपूर:संजय और महीप की बेटी करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से डेब्यू करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 2023 में ही रिलीज होगी।
Source:@shanayakapoor02/Insta
Source:@pashminaroshan/Insta
पशमीना रोशन: ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना इश्क विश्क के सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' से डेब्यू करने वाली हैं। ये फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी।