Source:@iamsrk/Insta
Mar 21, 2023Vivek Yadav
शाहरुख खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक ने अपने बच्चों का नाम भगवान के नाम पर रखा है। आइए जानते हैं इनके नाम का मतलब।
Source:@theshilpashetty/Insta
Source:@iamsrk/Insta
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान के नाम का मतलब है 'इस्लाम के पैगंबर'।
Source:@anushkasharma/Insta
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी 'वामिका' के नाम का अर्थ है 'मां दुर्गा'।
Source:@priyankachopra/Insta
प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम 'मालती मैरी चोपड़ा' है। इस नाम का आर्थ है, 'ऐसा फूल जो भगवान के चरणों में समर्पित किया जाता है'।
Source:@theshilpashetty/Insta
शिल्पा शेट्टी की बेटी 'समीशा' के नाम का अर्थ है 'भगवान की परछाई'।
Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta
ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी 'आराध्या' के नाम का अर्थ है, 'भगवान गणेश' का नाम लेना या फिर किसी की पूजा करना।
Source:@sonamkapoor/Insta
सोनम कपूर ने अपने बेटे का नाम 'वायु' रखा है। जिसका मतलब है 'पवन देव'।
Source:@bipashabasu/Insta
बिपाशा बसु ने अपनी बेटी का नाम 'देवी' रखा है।