बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी के लिए हेवी लहंगे को छोड़ पहनी साड़ियां

Source: aliaabhatt/insta

Source: aliaabhatt/insta

आलिया का वेडिंग लुक

आलिया भट्ट कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं और इन दिनों वे अपने वेडिंग लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Source: aliaabhatt/insta

क्रीम व गोल्डन एम्ब्रॉयडरी साड़ी

शादी में आलिया ने लहंगा छोड़ क्रीम व गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली ऑरगेंजा साड़ी पहनी थी। ऐसा करने वाली आलिया अकेली नहीं हैं, उनके अलावा ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने लहंगा के बजाए साड़ी पहनना पसंद किया।

Source: yamigautam/insta

यामी गौतम

एक्ट्रेस यामी गौतम ने सिंपल वेडिंग की थी और उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी।

Source: patralekhaa/insta

पत्रलेखापॉल

एक्टर राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल ने भी अपनी शादी में लाल रंग की सब्यसाची की साड़ी पहनी थी।

Source: diamirzaofficial/insta

दीया मिर्जा

खूबसूरत दीया मिर्जा ने अपनी शादी मे सिल्क की साड़ी पहनी थी और साथ में लाल रंग की चुनरी को कैरी किया था।

Source: imouniroy/insta

मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने साउथ इंडियन अंदाज में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी जिसमें उन्होंने रेड बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें