90 के दशक की इन 7 एक्ट्रेसेस ने OTT के जरिए की दमदार वापसी

Mar 29, 2023Author

Source:@therealkarismakapoor/Insta

Source:@sushmitasen47/Insta

90 के दशक की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में OTT प्लेटफॉर्म के जरिए वापसी की। इसमें सुष्मिता सेन से लेकर माधुरी दीक्षित तक का नाम शामिल है।

Source:@officialraveenatandon/Insta

रवीना टंडन ने वेब सीरीज 'अरण्यक' से फिल्मी दुनिया में दमदार वापसी की।

रवीना टंडन

Source:@sushmitasen47/Insta

सुष्मिता सेन की फिल्म दुनिया में वापसी सीरीज 'आर्या' से हुई।

सुष्मिता सेन

Source:@kajol/Insta

'द गुड वाइफ' से काजोल ने धमाल मचाया।

काजोल

Source:@madhuridixitnene/Insta

फिल्म इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने सीरीज 'द फेम गेम' से कम बैक किया।

माधुरी दीक्षित

Source:@iamsonalibendre/Insta

सोनाली बेंद्रे ने काफी लंबे समय बाद परदे पर एक्टिंग करती हुई 'द ब्रोकन न्यूज' में नजर आईं।

सोनाली बेंद्रे

Source:@therealkarismakapoor/Insta

करिश्मा कपूर ने 'मेंटलहुड' से वापसी की थी।

करिश्मा कपूर

Source:@iamjuhichawla/Insta

90 के दशक की स्टार एक्ट्रेस जूही चावला ने 'हश-हश' से OTT पर डेब्यू किया था।

जूही चावला