Feb 27, 2023Vivek Yadav
Source:@aslisona/Insta
Source:@iamhumaq/Insta
बॉलीवुड अदकाराओं का ड्रेसिंग सेंस काफी मायने रखता है। लेकिन, कई बार एक्ट्रेसेस अपने इस ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलिंग का भी सामना करती हैं।
Source:@iamhumaq/Insta
इस लिस्ट में हुमा कुरैशी से लेकर मौनी रॉय तक का नाम शामिल है।
Source:@iamsoundaryasharma/Insta
एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा अपने फैंसन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन, एक्ट्रेस इस पिंक शेड ड्रेस के चलते ट्रोल हो चुकी हैं।
Source:@iamhumaq/Insta
हुमा कुरैशी हाल ही में डीप पर्पल ड्रेश में नजर आईं थीं। जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लग रही थीं। लेकिन, फैंस को उनकी ये ड्रेस पसंद नहीं आई। लोगों को ने तो ये तक कह दिया कि, हुमा प्रेगनेंट वूमेन लग रही हैं।
Source:@viralbhayani/Insta
छोटे परदे के बाद बड़े परदे पर धमाल मचा रही एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन, एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर जब व्हाइट ड्रेस में नजर आईं तो लोगों ने कहा कि, वो वर्दी पहन ली हैं।
Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी सिन्हा 73वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गहरे नीले रंग की झिलमिलाती साड़ी में नजर आईं थी। वैसे वो इसमें खूबसूरत लगीं लेकिन, लोगों को उनका ये ड्रेस कुछ खास पसंद नहीं आया।