Jul 26, 2023Vivek Yadav
Source:@arbaazkhanofficial/Insta
Source:NEHA Dhupia/FB
बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अरबाज खान से लेकर नसीरुद्दीन साह तक पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
Source:@arbaazkhanofficial/Insta
अरबाज खान: अरबाज ने 'गॉडफादर: द लीजेंड कंटीन्यूज' नामक पाकिस्तानी फिल्म में काम किया था। इसमें उन्होंने शाकिर खान की भूमिका निभाई थी।
Source:Kirron Kher/FB
किरण खेर: एक्ट्रेस पाकिस्तनी फिल्म 'खामोश पानी' में नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी विधवा की भूमिका निभाई थी।
Source:Naseeruddin Shah/FB
नसीरुद्दीन शाह: पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' में नसीरुद्दीन शाह काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके फवाद खान, शान शाहिद और ईमान अली भी थे।
Source:NEHA Dhupia/FB
नेहा धूपिया: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'कभी प्यार ना करना' में काम किया है।
Source:Shilpa Shukla/FB
शिल्पा शुक्ला: शिल्पा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में आई पाकिस्तानी फिल्म 'खामोश पानी' से की थी।