बॉलीवुड के ये एक्टर्स जा चुके हैं जेल

Feb 25, 2023Vivek Yadav

Source:duttsanjay/Insta

Source:@beingsalmankhan/Insta

बॉलीवुड का विवादों से गहरा नाता रहा है। इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े कलाकार हैं जो आपराधिक मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन शामिल है।

Source:duttsanjay/Insta

संजय दत्त

जेल से सबसे गहरा नाता संजय दत्त का रहा है। अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में टाडा एक्ट के तहत संजय दत्त को 1993 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें 16 महीने की जेल हुई थी। फिर उन्हें साल 2006 में गिरफ्तार किया और साल 2007 में जमानत पर रिहा होने के बाद उन्हें 5 साल की जसा सुनाई गई।

Source:@beingsalmankhan/Insta

सलमान खान

काले हिरण का शिकार के मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, एक दिन जेल में रहने के बाद वो रिहा हो गये थे। इसके साथ ही 'हिट एंड रन', 'आर्म्स एक्ट' जैसे केस में भी सलमान खान फंस चुके हैं। लेकिन, सभी मामलों में वो बरी हो चुके हैं।

Source:actorsaifalikhan/Insta

सैफ अली खान

सैफ अली खान भी जेल जा चुके हैं। दरअसल, मुंबई के ताज होटल में सैफ ने एक NRI की धुनाई कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने सैफ अली खान को अटेम्प्ट टू मर्डर मामले में गिरफ्तार किया था।

Source:Shiney AhujaFB/Insta

शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा का करियर अभी स्पीड पकड़ ही रहा था कि, वो रेप केस मामले में उलझ गये। शाइनी पर उनकी नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें तीन महीने की जेल हुई थी।

Source:fardeen__khan_actor/Insta

फरदीन खान

फरदीन खान ड्रग्स मामले में जेल जा चुके हैं। उन्हें पुलिस ने साल 2001 में 9 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था।

Source:thejohnabraham/Insta

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम को साल 2010 में रैश ड्राइविंग के मामले में 15 दिनों की जेल हुई थी। उनकी बाइक से दो लोगों का एक्सिडेंट हो गया था।

Source:imbhandarkar/Insta

मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर को रेप के मामले में जेल जाना पड़ा था। उनपर एक एक्ट्रेस ने फिल्म में काम देने के नाम पर रेप का आरोप लगाया था। हालांकि, सबूत नहीं मिलने पर कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था।