Mar 05, 2023Vivek Yadav
Source:@jenniferwinget1/Insta
Source:@realhinakhan/Insta
टीवी की कई एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमर के संग ही अमीरी के मामले में भी आगे हैं। यहां तक की ये हसीनाएं बॉलीवुड सेलेब्स से भी ज्यादा अमीर हैं।
Source:@realhinakhan/Insta
ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियार की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हिना खान काफी अमीर हैं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ 52 करोड़ रुपये के करीब है।
Source:@jenniferwinget1/Insta
जेनिफर विंगेट बेहद ही स्टाइलिश अदाकारा हैं। एक्ट्रेस के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये के आसपास है।
Source:@divyankatripathidahiya/Insta
टीवी की मशहूर अदाकारा द्वियांका त्रिपाठी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस की कुल संपत्ति करीब 37 करोड़ रुपये है।
Source:@shivangijoshi18/Insta
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायारा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी बहुत ही कम उम्र में फेमस होने में कामयाब रहीं। शिवांगी भी अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस की नेट वर्थ 37 करोड़ के करीब है।
Source:@itisriti/Insta
कुमकुम भाग्य फेम सृति झा भी कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं। एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 31 करोड़ के करीब बताया जाता है।