कम उम्र में शादी कर अपने करियर को छोड़ने वाली ये हैं टॉप एक्ट्रेसेस

Source: simply.asin/insta

Source: iamsonalibendre/insta

सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी फिल्म निर्देशक गोल्डी बहल से शादी करने के बाद एक्टिंग का साथ छोड़ दिया।

Source: sagarikaghatge/insta

सागरिका घाटगे

सागरिका घाटगे ने साल 2017 में खिलाड़ी जहीर खान से शादी रचाई और इसी साल उनकी आखिरी फिल्म ‘इरादा’ भी रिलीज हुई, क्योंकि इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से तौबा कर लिया।

Source: twinklerkhanna/insta

ट्विंकल खन्ना

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार से शादी की और फिर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

Source: simply.asin/insta

असिन

एक्ट्रेस असिन ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड को भी कई हिट फिल्में दी पर माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से शादी के बाद वे फिल्मी दुनिया से गायब हो गई।

Source: geneliad/insta

जेनेलिया डिसूजा

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने एक्टर रितेश देशमुख संग शादी रचाई और फिर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

Source: geetabasra/insta

गीता बसरा

गीता बसरा ने खिलाड़ी हरभजन सिंह से शादी की और अपनी एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया।

Source: hazelkeechofficial/insta

हेजल कीच

भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह से शादी करने के बाद एक्ट्रेस हेजल कीच ने भी एक्टिंग की दुनिया को कहा बाय-बाय।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ये हैं बॉलीवुड के फ्लॉप स्टार किड्स