Source: neetu54/insta
Source: therealkarismakapoor/insta
सालों पहले ये माना जाता था कि शादी के बाद एक महिला का करियर खत्म हो जाता है। देखा जाए तो अब वक्त काफी बदल गया है, ऐसी कई सितारे हैं जिन्होंने कम उम्र में शादी की और मां बनी।
Source: dimplekapadia_/insta
एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने महज 16 साल की छोटी सी उम्र में बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में वे बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना की मां भी बन गई थीं।
Source: neetu54/insta
एक्ट्रेस नीतू कपूर ने साल 1980 में ऋषि कपूर के साथ शादी की थी और 22 साल की उम्र में बेटी रिद्धिमा कपूर की मां बन गई थीं। हालांकि शादी के बाद उन्होंने कई सालों तक फिल्मों में काम नहीं किया था।
Source: bhagyashree.online/insta
सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री ने 19 साल की उम्र में बिजनेसमैन हिमाल्या दासानी से शादी कर ली थी और 22 साल की उम्र में बेटे अभिमन्यू दसानी को जन्म दिया था।
Source: geneliad/insta
इस लिस्ट में बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 27 की उम्र में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। हालांकि, शादी के बाद वे फिल्मों में कम ही नजर आई हैं।
Source: mira.kapoor/insta
मीरा राजपूत ने 20 साल की उम्र में बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर के साथ सात फेरे लिए थे और 22 साल की उम्र में उन्होंने बेटी मीशा को जन्म दिया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें