Source:@akkineni__nagarjuna/Insta

ये हैं साउथ फिल्मों के सबसे अमीर अभिनेता, देखें लिस्ट

Sep 04, 2022

rituraj

Source:@akkineni__nagarjuna/Insta

नागार्जुन

नागार्जु हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की 100 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। इनकी गिनती साउथ के सबसे अमीर अभिनेता में की जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक नागार्जुन करीब 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Source:@chiranjeevikonidela/Insta

चिरंजीवी 

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की कुल संपत्ति करीब 1500 करोड़ है।

Source:@rajinikanth/Insta

रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत की कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये है।

Source:@jrntr/Insta

जूनियर एन टी आर 

जूनियर एन टी आर की गिनती भी सबसे अमीर एक्टर्स में की जाती हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग  2700 करोड़ रुपये है।

Source:@ikamalhaasan/Insta

कमल हासन 

कमल हासन की कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Source:@alwaysramcharan/Insta

राम चरण

मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण की कुल संपत्ति करीब 2800 करोड़ रुपये है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

इस फेस्टिव सीजन कटरीना कैफ के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राय