Source:MirzapurAmazon/FB

Aug 24, 2023 Vivek Yadav

जल्द देख सकेंगे इन 7 वेब सीरीज का अगला सीजन

मिर्जापुर से लेकर द फैमिली मैन जैसी हिट वेब सीरीज के अलगे पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं इनका अलगा सीजन कब रिलीज होगा।

Source:MirzapurAmazon/FB

मिर्जापुर 3: मचअवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, रिलीज डेट अबतक सामने नहीं आई है।

Source:MirzapurAmazon/FB

द फैमिली मैन 3: मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका अगला सीजन 2024 में रिलीज हो सकता है।

Source:FamilyMan/FB

इंडियन पुलिस फोर्स: सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर ये सीरीज इस दिवाली रिलीज हो सकती है।

Source:@vivekoberoi/Insta

दिल्ली क्राइम 3: दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये सीरीज भी जल्द ही रिलीज हो सकती है।

Source:Shefali Shah/FB

पंचायत 3: इस सीरीज की शूटिंग अप्रैल 2023 के आसपास शुरू हुई थी और अगस्त 2023 के अंत में पूरी होने की उम्मीद है।

Source:Panchayat web series/FB

आश्रम 4: बॉबी देओल स्टारर इस सीरीज के रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन, शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है।

Source:Bobby Deol/FB

पाताल लोक 2: इसके पहले पार्ट को लेगों ने खूब पसंद किया था। अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है।

Source:@jaideepahlawat/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें