ये हैं बॉलीवुड स्टार्स के फ्लॉप भाई-बहन

Source: sakpataudi/insta

Source: kajol/insta

काजोल-तनीषा

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं काजोल पर उनकी बहन तनीषा मुखर्जी का फिल्मी करियर सफल नहीं रहा।

Source: beingsalmankhan/insta

सलमान-सोहेल व अरबाज

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की तरह उनके दोनों भाई सोहेल और अरबाज बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाए।

Source: sakpataudi/insta

सैफ अली खान-सोहा अली खान

सैफ अली खान की तरह उनकी बहन सोहा अली खान अपनी एक्टिंग से लोगों को खुश करने में सफल नहीं हो पायी हैं।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा-शमिता

यूं तो बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का भी फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा पर उनकी बहन शमिता शेट्टी का तो बुरी तरह फ्लॉप रहा।

Source: anilskapoor/insta

अनिल कपूर-संजय कपूर

बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर ने बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम बनाया है पर वहीं उनके भाई संजय कपूर को सफलता नहीं हासिल हो सकी।