ये हैं वो फिल्मी सितारे जिन्होंने छोटे से रोल के लिए ली बड़ी रकम

Source: bollywoodnews/facebook

Source: beingsalmankhan/insta

बॉलीवुड स्टार्स

यूं तो बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों में काम करने के लिए मोटी फीस चार्ज करते ही हैं पर कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जो फिल्म में कैमियो रोल के लिए तगड़ी रकम लेते हैं।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' में सीता नाम की लड़की का आलिया भट्ट का कैमियो रोल था और इसके इसके लिए उन्होंने 9 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने फिल्म 'अतरंगी रे' में कैमियो रोल किया था, जिसके लिए उन्होंने 27 करोड़ रुपये लिए थे।

Source: ajaydevgn/insta

अजय देवगन

अजय देवगन ने आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में रहीम लाला के कैरेक्टर के लिए 11 करोड़ रुपये तो वहीं, फिल्म 'आरआरआर' में कैमियो रोल के लिए 35 करोड़ रुपये लिए थे।

Source: iamhumaq/insta

हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी ने आलिया भट्ट के लीड रोल वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कैमियो रोल किया था। दिलरुबा के रोल में हुमा कुरैशी ने 2 करोड़ रुपये लिए थे।

Source: silwesterstallonee/insta

सिलवेस्टर स्टेलॉन

हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टेलॉन ने अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'कम्बख्त इश्क' में कैमियो रोल किया था। सिलवेस्टर स्टेलॉन ने इसके लिए 3.4 करोड़ रुपये लिए थे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें