ये हैं वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने वन नाईट स्टैंड करने को लेकर किया बड़ा खुलासा

Source: zoomtv/facebook

सनी लियोनी

सनी लियोनी ने 'वन नाईट स्टैंड' मूवी में तो लीड रोल निभाया ही था पर वे वन नाईट स्टैंड भी कर चुकी हैं।

Source: sunnyleone/insta

इमरान हाशमी

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वे वन नाईट स्टैंड कर चुके हैं।

Source: therealemraan/insta

रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने खुद 'वन नाईट स्टैंड' को लेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विथ करण' में बड़ा खुलासा किया था।

Source: ranveersingh/insta

आदित्य रॉय कपूर

एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें वन नाइट स्टैंड करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

Source: adityaroykapur/insta

शर्लिन चोपड़ा

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी वन नाईट स्टैंड को लेकर कन्फेस कर चुकी हैं।

Source: sherlynchoprasherni/insta

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक की वन-नाइट स्टैंड के दौरान ही कश्मीरा शाह से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर शादी कर ली।

Source: krushna30/insta