Source: deepikapadukone/insta
Source: dreamgirlhemamalini/insta
बॉलवुड के सबसे खूबसूरत कपल धर्मेन्द्र-हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1970में 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर हुई थी। इसी फिल्म के सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
Source: amitabhbachchan/insta
अमिताभ और जया ने 'गुड्डी' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे और धीरे-धीरे उनका प्यार और मजबूत होता चला गया।
Source: aishwaryaraibachchan_arb/insta
ऐश्वर्या और अभिषेक पहले से अच्छे दोस्त थे पर फिल्म 'गुरु' की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और 30 अप्रैल 2007 को दोनों ने शादी कर ली।
Source: kajol/insta
फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर काजोल और अजय देवगन की लवस्टोरी शुरू हुई थी और 1999 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
Source: twinklerkhanna/insta
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ के निर्माण के दौरान ही एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर इस जोड़े ने शादी कर ली।
Source: deepikapadukone/insta
'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के शूटिंग सेट पर दीपिका और रणवीर के बीच प्यार हुआ और लगभग 6 साल तक साथ रहने के बाद इस जोड़े ने शादी रचाई।
Source: geneliad/insta
साल 2003 में 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर ही रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे के करीब आ गए थे। 9साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद जेनेलिया और रितेश ने भी शाती कर ली।
Source: bipashabasu/insta
करण और बिपाशा भी एक-दूसरे से 'अलोन' के सेट पर मिले थे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें