ये हैं वे एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपनी सादगी से लोगों को बनाया अपना कायल

Nov 20, 2022

Priya Sinha

चमक-धमक की दुनिया

बॉलीवुड को चमक-धमक की दुनिया कहा जाता है, यहां एक्ट्रेसेस खुद को औरों से ज्यादा ग्लैमरस दिखाने की होड़ में लगी रहती हैं।

Source: janhvikapoor/insta

सिंपल एंड सोबर

इसके बावजूद इस इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जो अपने सिंपल एंड सोबर लुक से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यहां जानें उनकी लिस्ट –

Source: aditiraohydari/insta

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी अक्सर सादगी भरे अंदाज में ही देखा गया है। शादी के बाद भी आलिया हमेशा सिंपल लुक में ही रहना पसंद करती हैं।

Source: aliaabhatt/insta

सारा अली खान

सारा अली खान को भी उनके देसी अंदाज के लिए जाना जाता है। वे अक्सर सलवार सूट और दुपट्टे में हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आती हैं।

Source: saraalikhan95/insta

यामी गौतम

एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी सादगी की वजह से हमेशा चर्चा में रही हैं। अपनी शादी में भी यामी ने बिना किसी तामझाम के अपनी मां की साड़ी पहनी थीं।

Source: yamigautam/insta

विद्या बालन

विद्या बालन की सादगी का हर कोई फैन है। विद्या सिंपल सिल्क की साड़ियों में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।

Source: balanvidya/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आसान नहीं था सुष्मिता सेन का मिस इंडिया से मिस यूनिवर्स बनने का सफर, परदे और जुराब से बनवाई थीं ड्रेस