ये हैं वे 7 स्टार्स जो ले चुके हैं सोशल मीडिया से ब्रेक

Source: theshilpashetty/insta

Source: aamirkhanproductions/insta

आमिर खान

अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का। अब वे खुद से जुड़ी जानकारियां अपनी प्रोडक्शन कंपनी के साथ शेयर करते हैं।

Source: fatimasanashaikh/insta

फातिमा सना शेख

फिल्म ‘दंगल’ से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली फातिमा सना शेख भी सोशल मीडिया से ब्रेक ले चुकी हैं।

Source: nehakakkar/insta

नेहा कक्कड़

अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा शेट्टी

इंटरनेट सेंसेशन शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना ली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए दी है।

Source: theamitsadh/insta

अमित साध

एक्टर अमित साध ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि वे सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं।

Source: egupta/insta

ईशा गुप्ता

एक वक्त था जब ईशा ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी पर उनकी टीम फैंस से कनेक्टेड थी।

Source: kashmera1/insta

कश्मीरा शाह

टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।