पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने वाले ये हैं 6 बॉलीवुड स्टार्स 

Dec 06, 2022

Priya Sinha

राज बब्बर

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर राज बब्बर ने दो शादियां की। पहली उन्होंने नादिरा जहीर से की, उसके बाद उनका दिल स्मिता पाटिल पर आ गया और बिना तलाक दिए उन्होंने स्मिता से शादी कर ली।

Source: rajbabamp/insta

धर्मेंद्र

बॉलीवुड के सुपर स्टार धर्मेंद्र ने भी अपनी लाइफ में दो शादियां की हैं। धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी और इसके बाद बिना तलाक दिए धर्मेंद्र ने दूसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की।

Source: aapkadharam/insta

उदित नारायण

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर उदित नारायण ने भी दो शादियां की वो भी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए हुए। उन्होंने पहली शादी रंजना झा से की और दूसरी शादी दीपा गहतराज से।

Source: uditnarayanmusic/insta

महेश भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने दो शादियां की है। उन्होंने पहली शादी लोरेन ब्राइट से की थी और फिर बिना तलाक दिए एक दूसरे से अलग हो गए और इसके बाद महेश ने सोनी राजदान से शादी की।

Source: maheshfilm/insta

सलीम खान

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के पिता सलीम खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सलीम खान ने पहली शादी सुशीला चरक से की और बिना तलाक दिए दूसरी शादी बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन हेलेन से की।

Source: beingsalmankhanofficial4/insta

संजय खान

एक समय के बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार संजय खान ने दो शादियां की थी। उन्होंने पहली शादी जरीन खान के साथ की थी और फिर उन्होंने बिना तलाक दिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान से शादी की।

Source: bollywood_gems/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Red Sea Film Festival में Priyanka Chopra ने जब जोड़ा हाथ, फैंस हुए फिदा