अपने फेमस शो से अलग होने वालें ये हैं 5 टीवी सितारे

Source: mohsin_shivangiworld/insta

Source: realhinakhan/insta

हिना खान

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से नेम और फेम पाने वाली एक्ट्रेस हिना खान लीप ईयर का हिस्सा बन कर दादी का रोल नहीं करना चाहती थीं, बस इसलिए वे शो से अलग हो गईं।

Source: imrashamidesai/insta

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई भी टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ से अचानक ही अलग हो गई थीं। खबर है कि रश्मि शो में अपने रोल को लेकर मेकर्स से संतुष्ट नहीं थीं।

Source: shivangijoshi18/insta

शिवांगी जोशी

खूबसूरत और चुलबुली शिवांगी जोशी भी लीप ईयर आने के बाद अपने फेसस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अलग हो गई थीं।

Source: khan_mohsinkhan/insta

मोहसिन खान

वहीं, एक्टर मोहसिन खान ने भी लीप ईयर आने के कारण टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अलग होना पड़ा था।

Source: amarupadhyay_official/insta

अमर उपाध्याय

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम अमर उपाध्याय मीहिर विरानी बनकर फेमस हो गए थे, लेकिन मेकर्स से अनबन के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें