ये हैं टीवी सीरियल की 5 खूबसूरत लेडी विलेन

Source: anitahassanandani/insta

Source: jenniferwinget1/insta

जेनिफर विंगेट

टीवी शो ‘बेहद’ में जेनिफर विंगेट ने खलनायिका का रोल प्ले किया था जिसे फैन्स आज भी याद करते हैं। लोगों को ये खूबसूरत लेडी विलेन बहुत पसंद आई थी।

Source: realhinakhan/insta

हिना खान

लोकप्रिय टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में कमोलिका के रोल को खूबसूरत हिना खान ने प्ले किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Source: anitahassanandani/insta

अनिता हसनंदानी

टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में शगुन के रोल को छोटे पर्दे पर अनिता हसनंदानी ने ऐसा निभाया कि लोग आज भी उन्हें शगुन कहकर पुकारते हैं।

Source: adaakhann/insta

अदा खान

टीवी शो ‘नागिन’ में अदा खान ने लेडी विलेन का रोल बखूबी प्ले किया था।

Source: sudhaachandran/insta

सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन को लोग नेगेटिव किरदार के लिए ही जानते हैं। उन्होंने नागिन सीरियल के हर सीजन में खलनायिका का रोल प्ले किया था।