बड़े पर्दे पर बाप-बेटे दोनों के संग रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस

Source: theshilpashetty/insta

Source: madhuridixitnene/insta

माधुरी दीक्षित

90s के दौर की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर के दौरान विनोद खन्ना और उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म की है।

Source: ranimukherjee_official/insta

रानी मुखर्जी

रानी ने अभिषेक बच्चन के साथ साल 2001 में बस इतना सा ख्वाब इसके बाद युवा, बंटी और बबली और कभी अलविदा ना कहना में साथ काम किया है। इसके अलावा रानी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्लैक में भी काम किया।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा शेट्टी

फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी भी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म में रोमांस करती नज़र आ चुकी हैं।

Source: #hemamalini/insta

हेमा मालिनी

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने भी राज कपूर और उनके बेटे रणधीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर काम किया है।

Source: sridevi.kapoor/insta

श्रीदेवी

बॉलीवुड की चांदनी दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल के साथ फिल्म की है. जो कि बड़े पर्दे पर हिट रही।

Source: #amritasingh/insta

अमृता सिंह

साल 1983 में फिल्म बेताब से डेब्यू करने वाली अमृता ने सनी देओल के साथ स्क्रीनशेयर किया और इसके अलावा अमृता ने धर्मेंद्र के साथ सच्चाई की अदालत में काम किया।

Source: #dimplekapadia/insta

डिंपल कपाडिया

इस लिस्ट में डिंपल कपाडिया भी हैं जिन्होंने सनी देओल के साथ ही धर्मेंद्र के साथ भी बड़े पर्दे पर रोमांस किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें