Aug 17, 2023Vivek Yadav

Source:Akshay Kumar/FB

अक्षय संग फिल्म को मना कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस

अक्षय कुमार की हाल में फिल्म OMG 2 रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का आच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां अक्षय कुमार संग हर एक एक्ट्रेस काम करना चाहती हैं तो वहीं कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो उनके साथ फिल्म करने से मना कर चुकी हैं।

Source:Akshay Kumar/FB

रवीना टंडन: किसी समय रवीना टंडन और अक्षय कुमार रिलेशनशिप में थे। लेकिन ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस कभी भी अक्षय संग काम नहीं किया।

Source:Raveena R Tandon/FB

शिल्पा शेट्टी: अक्षय कुमार संग कभी शिल्पा शेट्टी भी रिलेशनशिप में थीं। अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने अक्षय संग काम करने से मना कर दिया था।

Source:Shilpa Shetty Kundra/FB

रानी मुखर्जी: अक्षय कुमार संग काम करने के लिए रानी मुखर्जी को किसी फिल्म का ऑफर मिला था जिसे एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था।

Source:Rani Mukerji/FB

कंगना रनौत: एक्ट्रेस खिलाड़ी कुमार की 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' का ऑफर ठुकरा चुकी हैं।

Source:Kangana Ranaut/FB

दिशा पाटनी: डेट्स की कमी के चलते दिशा पाटनी भी अक्षय कुमार की फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी हैं।

Source:Disha Patani/FB

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें