अपनी फिल्म के डायरेक्टर को ही दिल दे बैठीं ये एक्ट्रेसेस

Apr 29, 2023Vivek Yadav

Source:@yamigautam/Insta

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर से शादी की है। यामी गौतम से लेकर सोनाली बेंद्रे तक को फिल्म सेट पर प्यार हुआ और फिर इन्होंने शदी कर अपना घर बसा लिया।

Source:@adityadharfilms/Insta

सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 'नाराज' में साथ काम किया है। इसी दौरान दोनों को प्यार हुआ और 2002 में इन्होंने शादी कर अपना घर बसा लिया।

सोनाली बेंद्रे

Source:@iamsonalibendre/Insta

श्रीदेवी की कई फिल्मों के बोनी कपूरी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रहे हैं। जुदाई, मिस्टर इंडिया, और  रूप की रानी चोरों का राजा जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है।

श्रीदेवी

Source:@boney.kapoor/Insta

यामी गौतम की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' आदित्य घर के निर्देशन में बनी है। दोनों को फिल्म के सेट पर प्यार हुआ और इन्होंने साल 2021 में शादी कर ली।

यामी गौतम

Source:@adityadharfilms/Insta

उदिता गोस्वामी ने अपनी फिल्म'जहर' के निर्देशक मोहित शूरी से शादी की है। फिल्म के सेट पर उदिता, मोहित को अपना दिल दे बैठीं और साल 2013 में दोनों ने शादी कर अपना घर बसा लिया।

उदिता गोस्वामी

Source:@uditaagoswami/Insta

रानी मुखर्जी ने भी फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी की हैं। उन्होंने मर्दानी, हम तुम, और बंटी और बबली जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। दोनों ने 2014 में इटली में गुपचुप शादी कर ली थी।

रानी मुखर्जी

Source:@ranimukherjeeeofficial/Insta

कल्कि कोचलिन का दिल अनुराग कश्यप पर आया था। उन्होंने देव डी, दैट गर्ल इन येलो बूट्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। हालांकि, दोनों 2015 में अलग हो गये थे।

कल्कि कोचलिन

Source:@kalkikanmani/Insta

सोनिया राजदान ने महेश भट्ट के साथ उनके निर्देशन में बनी फिल्म'सारांश' में काम किया है। सेट पर दोनों को प्यार हुआ और फिर 1986 में शादी कर ली।

सोनिया राजदान

Source:@sonirazdan/Insta