Apr 10, 2023Vivek Yadav

Source:@priyankachopra/Insta

सात समुंदर पार मिला इन एक्ट्रेसेस को सच्चा प्यार, विदेशियों से रचाई शादी

Source:@priyankachopra/Insta

सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं हैं जिन्होंने किसी विदेशी से शादी की हो। फिल्म इंडस्ट्री में कई और एक्ट्रेसेस हैं जिनको अपना सच्चा प्यार सात समुंदर पार मिला। आइए जानते हैं इसमें किस-किस एक्ट्रेस का नाम शामिल है।

Source:@priyankachopra/Insta

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी एक्टर, सिंगर और निर्माता निक जोनस से शादी की है। दोनों ने 2018 में शादी की थी।

प्रियंका चोपड़ा

Source:@realpz/Insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने 2016 में अमेरिकन बिजनेसमैन 'जीन गुडइनफ' से शादी की थी।

प्रीति जिंटा

Source:@radhikaofficial/Insta

राधिका आप्टे को भी अपना सच्चा प्यार सात समंदर पार मिला। एक्ट्रेस ने 2012 में बेनेडिक्ट टेलर से शादी की। बेनेडिक्ट टेलर लंदन के जाने माने सिंगर और वायलिन वादक हैं।

राधिका आप्टे

Source:@celinajaitlyofficial/Insta

सेलिना जेटली ने 'पीटर हाग' से शादी की है। पीटर ऑस्ट्रिया के जाने माने होटल व्यवसायी हैं। दोनों ने 2011 में शादी की थी।

सेलिना जेटली

Source:@andreikoscheev/Insta

साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन ने रूस के रहने वाले 'आंद्रेई कोशेव' से शादी की है। आंद्रेई टेनिस खिलाड़ी के साथ ही एंटरप्रेन्योर भी हैं।

श्रिया सरन

Source:@ibrentgoble/Insta

टीवी एक्ट्रेस आशका गोरडिया ने साल 2017 में अमेरिकन बिजनेसमैन 'ब्रेंट गोबले' से शादी की थी।

आशका गोरडिया

Source:@suchipillai/Insta

एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने डेनमार्क के 'लार्स केजेल्डसन' से शादी की है। लार्स पेशे से एक इंजीनियर हैं।

सुचित्रा पिल्लई