साल 2021 में ओटीटी पर छाई रहीं ये एक्ट्रेसेस

Source: sushmitasen47/insta

Source: officialraveenatandon/insta

रवीना टंडन

बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन की वेब स्टोरी अरण्यक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जो लोगों को खूब पसंद आई।

Source: konkana/insta

कोंकणा सेन शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा की सच्ची घटना पर आधारित वेब स्टोरी मुंबई डायरीज 26/11 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइ वीडियो पर रिलीज हुई थी।

Source: sushmitasen47/insta

सुष्मिता सेन

आर्या की पहली सीरीज हिट हो जाने के बाद सुष्मिता सेन ने आर्या 2 में भी काम किया जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

Source: iamhumaq/insta

हुमा कुरैशी

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की वेब स्टोरी महारानी ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर रिलीज हुई थी और लोगों को खूब पसंद भी आई थी।

Source: dhamidrashti/insta

दृष्टि धामी

एक्ट्रेस दृष्टि धामी की वेब स्टोरी ‘द एम्पायर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पर रिलीज हुई थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें