साल 2021 में ये एक्ट्रेसेस बनी दुल्हन

Source: @katrinakaif/Insta

कैटरीना कैफ

खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 9 दिसंबर को विक्की कौशल से शादी रचाई है।

Source: @katrinakaif/Insta

यामी गौतम

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून 2021 को शादी की है।

Source: @yamigautam/Insta

अनुष्का रंजन कपूर 

अनुष्का रंजन कपूर ने आदित्य सील संग शादी की है। दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं।

Source: @anushkaranjan/Insta

अंगीरा धर

एक्ट्रेस अंगीरा धर ने डायरेक्टर आनंद तिवारी से 30 अप्रैल 2021 को गुपचुप शादी रचाई।

Source: @angira/Insta

दीया मिर्जा

दीया मिर्जा ने इस साल बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी रचाई है। 

Source: @diamirzaofficial/Insta