Feb 01, 2024
बॉलीवुड के कई ऐसे बड़े एक्टर्स हैं जिन्होंने स्टार बनने के बाद भी आर्थिक तौर पर बहुत बुरे दिन देखे। ऐसे नामों में सबसे बड़ा नाम अमिताभ बच्चन का आता है।
Source: Pinterest
अमिताभ बच्चन ने एबीसीएल नाम की प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी। कंपनी दिवालिया घोषित हो गई थी। बिग बी पर 100 करोड़ से ज्यादा का कर्जा हो गया था।
जैकी श्रॉफ ने भी सुपरस्टार बनने के बाद ऐसे दिन देखे जब वह आर्थिक तौर पर कंगाल हो गए थे। उन्होंने अपने घर की चीजें यहां तक कि सोफे और बेड भी बेच दिये थे।
गोविंदा ने भी करियर में वो दिन देखे जब वह कर्जे में डूब गए थे। उन्हें फिल्में भी नहीं मिल रही थीं जिससे कर्जा चुका सकें।
शाहरुख खान ने भी बहुत बुरे हालात देखे। उनके पास कार लोन चुकाने तक के पैसे नहीं थे। एक बार रास्ते से उनकी कार फाइनेंस कंपनी वालों ने उठा ली थी।
राजेश खन्ना को जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। उनके पास अपने बंगले के मेंटेनेंस तक के पैसे नहीं थे।
राज कपूर ने मेरा नाम जोकर फिल्म बनाई थी। फिल्म में काफी पैसा लगा था। लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी। फिल्म के पिटने के बाद राज कपूर भी बुरी तरह से कर्जे में डूब गए थे।
कभी आमिर खान के पिता की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई थी कि बेघर होने की नौबत आ गई थी। जब बुरे दिन आए तो उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह बच्चों के स्कूल की मामूली सी फीस भी भर सकें।
जब जैकी श्रॉफ के प्यार में पागल थीं पत्नी, सौतन संग रहने को भी थीं तैयार