प्रतीक गांधी समेत इन एक्टर्स को बॉलीवुड से नहीं OTT से मिली शोहरत

Mar 16, 2023Vivek Yadav

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद कई ऐसे कलाकार उभर कर सामने आए जिन्हें लोग पहले बहुत कम जानते थे। इसमें प्रतीक गांधी से लेकर समांथा रुथ प्रभु का नाम शामिल है।

Source:@pratikgandhiofficial/Insta

प्रतीक गांधी ने मित्रों और लवयात्री जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन, उन्हें असली पहचान 2020 में आई हंसल मेहता की वेब-सीरीज़ 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' से मिली।

प्रतीक गांधी

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

साउथ की फिल्मों में इन दिनों धमाल मचा रहीं समांथा रुथ प्रभु को असली पहचान मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म'द फैमिली मैन' से मिली।

समांथा रुथ प्रभु

Source:@senguptajisshu/Insta

जीशु सेनगुप्ता बांग्ला के साथ ही साउथ सिनेमा में भी काफी एक्टिव हैं। साथ ही उन्होंने बर्फी, मर्दानी, पीकू और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन, ओटीटी पर क्रिमिनल जस्टिस, स्काईफायर, टाइपराइटर जैसी सीरीज में उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।

जीशु सेनगुप्ता

Source:@swastikamukherjee13/Insta

बांगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को भी असली पहचान OTT से मिली। ब्लैक विडो, पाताल लोक, क्रिमिनल जस्टिस 2 जैसी सीरीज में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।

स्वास्तिका मुखर्जी

Source:@parambratachattopadhyay/Insta

परमब्रत चटर्जी को भी असली पहचान OTT प्लेटफॉर्म से मिली। खासकर परी, बुलबुल, रामप्रसाद की तेरहवीं, अरण्यक और जहानाबाद - ऑफ लव एंड वॉर के बाद चर्चा में आए।

परमब्रत चटर्जी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें